हर क्षेत्र में विकास की रौशनी, हर हाथ में अवसर का भरोसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विज़न से मध्यप्रदेश बन रहा है निवेश, नवाचार और रोजगार का नया केंद्रजबलपुर, 31 अक्टूबर 2025
मध्यप्रदेश आज उस नई यात्रा पर अग्रसर है जहाँ विकास अब केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गाँव-गाँव तक पहुँचने लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य “विकसित मध्यप्रदेश 2047” के विज़न की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनका स्पष्ट मानना है कि विकास तभी सार्थक है जब उसका लाभ हर नागरिक तक पहुँचे।
राज्य में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव्स — रीवा का वाइब्रेंट विंध्य, सागर का बुंदेलखंड ऑन द रोड टू प्रोग्रेस और जबलपुर का कॉनफ्लुएंस ऑफ इंडस्ट्रीज — ने यह संदेश दिया कि अब हर क्षेत्र उद्योग और निवेश के लिए तैयार है। वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे एक जनआंदोलन का रूप दिया है ताकि हर निवेश रोजगार का माध्यम बने।
भोपाल में...
