Thursday, November 6

KGF फेम हरीश राय का निधन: ‘कासिम चाचा’ कैंसर से जूझते हुए नहीं रहे, इलाज के लिए पैसे की थी गुहार

बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया। वह KGF में रॉकी भाई के चाचा ‘कासिम चाचा’ के किरदार से लोकप्रिय हुए थे। हरीश राय लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे, जो उनके पेट तक फैल गया था। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर है।

कैंसर और इलाज में मुश्किलें
हरीश राय ने कई साल फिल्मों से दूरी बनाई थी ताकि वे अपने इलाज पर ध्यान केंद्रित कर सकें। KGF 2 की शूटिंग के दौरान भी वह कैंसर की गिरफ्त में थे। उन्होंने बताया था कि उन्होंने फिल्म में लंबी दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि गले की सूजन छुपाई जा सके।

मनी कंट्रोल’ की रिपोर्ट के अनुसार, हरीश राय थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे और यह पेट तक फैल गया था। इस कारण वह बेहद कमजोर और पतले हो गए थे। पेट में पानी भर जाने से उनका शरीर बुरी तरह फूल गया था।

इलाज के लिए आर्थिक संकट
हरीश राय ने बताया था कि इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, जिससे उन्होंने सर्जरी में देरी की। उन्होंने कहा था, “मैंने अपनी सर्जरी टाल दी क्योंकि पहले मेरे पास पैसे नहीं थे। अब जब मैं कैंसर की चौथी स्टेज में हूं, तो हालत और भी बदतर होती जा रही है।”

उन्होंने दोस्तों और इंडस्ट्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन वीडियो पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये थी, और 63 दिनों में हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लेने थे, यानी हर साइकिल का खर्चा 10.5 लाख रुपये आता था।

फिल्मी दुनिया में योगदान
हरीश राय ने KGF जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनके निधन से इंडस्ट्री में एक खालीपन महसूस किया जा रहा है।

अंतिम सांस: हरीश राय ने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद करेंगे और उनकी कला को हमेशा सम्मान देंगे।

Leave a Reply