Thursday, November 6

देहरादून में बिल्डर परिवार लापता: शाश्वत गर्ग और साक्षी कहां हैं? अनहोनी या स्कैम की साजिश?

देहरादून: शहर के जाने-माने बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के अचानक गायब होने से पूरे प्रॉपर्टी कारोबार में हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला निवेशकों और प्रॉपर्टी डीलरों के लिए चिंता का सबब बन गया है।

कब और कैसे हुए लापता
सुलभ गोयल, साक्षी के भाई, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गर्ग परिवार 17 अक्टूबर को हापुड़ के अपने घर से देहरादून लौटने के लिए निकला था। परिवार में शाश्वत गर्ग, उनकी पत्नी साक्षी, सास अंजली, ससुर प्रवीन और बेटा रिद्वान शामिल थे। इस दौरान उन्होंने स्टाफ को भाई दूज पर आने का मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा, लेकिन इसके बाद से परिवार का कोई पता नहीं चला।

मोबाइल और कारों का सुराग नहीं
सुलभ ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। गर्ग परिवार हुंडई क्रेटा और हुंडई टिसॉन कार से सफर कर रहा था। अब तक किसी को उनकी कोई सूचना नहीं मिली है।

अनहोनी या स्कैम की आशंका
कुछ लोग इसे अनहोनी मान रहे हैं, वहीं अन्य पिछले स्कैम मामलों के आधार पर इसकी साजिश या वित्तीय गड़बड़ी की संभावना जता रहे हैं। देहरादून में पहले भी पुष्पांजलि बिल्डर स्कैम जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें दीपक-मित्तल दंपती 2020 से फरार हैं और निवेशकों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

शहर में दहशत और चिंता
गर्ग परिवार के लापता होने के बाद देहरादून के बिल्डर, निवेशक और प्रॉपर्टी डीलर सकते में हैं। परिवार की परियोजनाओं में पैसा लगाने वाले निवेशक यही उम्मीद कर रहे हैं कि शाश्वत और साक्षी सुरक्षित वापस लौटें

पुलिस की भूमिका
हालांकि पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिवार की सुरक्षा और निवेशकों के हितों के मद्देनजर जांच तेज कर दी गई है।

Leave a Reply