Thursday, November 6

हरियाणा वोटर कार्ड विवाद: ब्राजीलियन मॉडल वाली महिला ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए बड़े पैमाने के वोटर धोखाधड़ी के आरोपों पर अब नया मोड़ आ गया है। बुधवार को राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा में लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जिनमें एक वोटर कार्ड पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगी हुई थी।

पिंकी ने बताया सच

इस वोटर कार्ड की असली धारक पिंकी जुगिंदर कौशिश ने मीडिया से बात करते हुए आरोपों का खंडन किया। पिंकी ने कहा कि उनका नाम, पता और वोटर कार्ड की सभी जानकारी सही और वैध है। बस पहली बार वोटर कार्ड बनवाने के दौरान फोटो गलत छपी थी। पिंकी ने बताया कि वह 2024 के चुनाव में अपने वोट के लिए मौजूद थीं और कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं हुआ। उन्होंने साफ कहा, “गलती बीएलओ या चुनाव कार्यालय की ओर से हुई, मेरी नहीं।”

परिवार ने भी खारिज किया आरोप

पिंकी के देवर ने भी राहुल गांधी के दावे को झूठा बताया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार और पिंकी ने 2024 में अपने वोट खुद डाले। उनके वोटर कार्ड की फोटो गलत तरीके से लग गई थी, लेकिन चुनाव कार्यालय ने इसे सही कर दिया और किसी भी तरह का वोट चोरी का मामला नहीं था।

राहुल गांधी का बड़ा दावा

राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जिससे कांग्रेस हार गई। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम को पांच लाख से अधिक डुप्लिकेट मतदाता प्रविष्टियां मिलीं। इनमें ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर वाली कई प्रविष्टियां थी, जिनका कथित तौर पर 22 बार मतदान के लिए इस्तेमाल किया गया।

चुनाव आयोग ने खारिज किया आरोप

हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया। आयोग ने स्पष्ट किया कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई है। वर्तमान में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं।

Leave a Reply