Wednesday, December 3

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: काली कमाई करते सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

सतना, 3 दिसंबर 2025: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को सतना में सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जब कैमरा सामने आया तो इंस्पेक्टर मुंह छिपाते नजर आया।

व्यापारी ने की थी शिकायत:
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, व्यापारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने 29 नवंबर को रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ई-वे बिल से जुड़े एक मामले में पेनाल्टी न लगाने और फाइल को आगे न बढ़ाने के एवज में इंस्पेक्टर लगातार दबाव डाल रहा था। इसके लिए उसने कुल 60 हजार रुपए की अवैध मांग की थी।

सरकारी आवास पर बिछाया गया जाल:
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप प्लान तैयार किया। व्यापारी 20 हजार रुपए लेकर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पहुंचे। जैसे ही कुमार सौरभ ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया। कार्रवाई इतनी तेज थी कि आरोपी संभलने का मौका तक नहीं पा सका।

कैमरे के सामने मुंह छिपाते दिखे:
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सर्किट हाउस लाया गया। मीडिया कैमरा देखते ही रिश्वतखोर ने मुंह छिपाया। सर्किट हाउस में पूछताछ और नोटों के मिलान के बाद लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश स्पष्ट हो गया है कि कोई भी अधिकारी काली कमाई करते हुए सुरक्षित नहीं है।

Leave a Reply