
टीवी की मशहूर अभिनेत्री और ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने आखिरकार अपने जुड़वां बच्चों का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है। 29 नवंबर को बेटी सिया और बेटे शौर्य का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाने के बाद, 2 दिसंबर को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ बेहद प्यारी फैमिली फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।
फोटोज में सिया और शौर्य अपने माता-पिता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। श्रद्धा और उनके पति रागुल नागल प्यार से बच्चों को पकड़े मुस्कुरा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रागुल बेटे शौर्य को गोद में थामे हुए हैं, जबकि तीसरी और चौथी तस्वीर में श्रद्धा बेटी सिया के साथ नजर आ रही हैं। खूबसूरत डेकोरेशन, रंग-बिरंगे गुब्बारे और केक की झलक ने समारोह को और खास बना दिया।
पोस्ट साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन लिखा—
“सिया और शौर्य, हमारे छोटे बवंडर आखिरकार 1 साल के हो गए।”
इस पोस्ट पर उनके करीबी दोस्तों—श्रुति झा, ऊषा बचानी, पूजा बत्रा, सना सैयद, दीप्ती भटनागर, सुप्रिया शुक्ला और अदिति देव शर्मा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर शुभकामनाएं दीं। वहीं फैंस ने भी बच्चों की क्यूटनेस पर खूब प्यार लुटाया। कई यूज़र्स ने लिखा कि सिया हूबहू श्रद्धा जैसी दिखती है।
श्रद्धा ने एक और भावुक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने अस्पताल के दिनों की तस्वीरें दिखाई। इसमें वह जन्म के तुरंत बाद सिया और शौर्य को गोद में लिए दिखीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा—
“एक साल पहले, अस्पताल के शांत कमरे में, मैंने अपनी पूरी दुनिया को पहली बार थामा था। उसी पल मेरी जिंदगी बदल गई। तुम्हारी मां बनने के एक साल पूरे होने पर बधाई।”
श्रद्धा की इन तस्वीरों और भावुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस जुड़वां बच्चों की मासूमियत और प्यारे लुक्स को देखकर लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।