Tuesday, December 2

बेंगलुरु से पढ़े इंजीनियर को Apple में बड़ी जिम्मेदारी, भारत के लिए गौरव की बात

नई दिल्ली: iPhone बनाने वाली दिग्गज कंपनी Apple ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम की कमान भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्य को सौंप दी है। अमर सुब्रमण्य ने भारत के कर्नाटक के बेंगलुरु से पढ़ाई की है और इसके बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी ग्लोबल कंपनियों में अहम पदों पर काम किया।

अमर सुब्रमण्य कौन हैं?
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अमर सुब्रमण्य AI और मशीन लर्निंग के अनुभवी विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 16 साल तक गूगल में काम किया और वहां जेमिनी प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग हेड रहे। इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में AI के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। अमर को Apple ने ‘Renowned AI Researcher’ का खिताब भी दिया है।

अब वे Apple में क्रेग फेडरिघी को रिपोर्ट करेंगे और फाउंडेशन मॉडल, मशीन लर्निंग रिसर्च और AI सुरक्षा जैसी परियोजनाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जॉन जियानांड्रिया की रिटायरमेंट
Apple के मौजूदा AI प्रमुख जॉन जियानांड्रिया 2026 में रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 2018 में Google से Apple में AI प्रमुख के रूप में काम संभाला था और सिरी सहित अन्य AI सुविधाओं के विकास में योगदान दिया। रिटायरमेंट के बाद वे सलाहकार के रूप में Apple को मार्गदर्शन देंगे।

Apple को AI में चुनौतियाँ
पिछले कुछ सालों में Apple को AI क्षेत्र में देरी और तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। नया सिरी और अन्य AI फीचर्स अपेक्षित समय पर लॉन्च नहीं हो पाए। इसके चलते कंपनी ने AI नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया और अब अमर सुब्रमण्य की नियुक्ति को उम्मीदों का नया संकेत माना जा रहा है।

अमर की नियुक्ति से Apple को नई ताकत
अमर सुब्रमण्य के पास गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का लंबा अनुभव है। उन्होंने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी हासिल की। इसके अलावा वे DeepMind जैसे बड़े AI ग्रुप का हिस्सा रह चुके हैं।

अब सबकी नजर इस बात पर है कि अमर Apple की AI टीम को कितनी तेजी से आगे ले जा सकते हैं, क्योंकि कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI जैसी कंपनियों से AI क्षेत्र में पीछे रह गई थी। नए सिरी और अन्य AI सुविधाओं को समय पर लाना Apple के लिए बेहद जरूरी है।

AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा
2025 में Apple के शेयरों में 16% की वृद्धि हुई है, लेकिन तकनीकी प्रतिद्वंद्वियों ने अरबों डॉलर AI डेटा सेंटर्स, खुद के चिप्स और फ्यूचर मॉडलों में निवेश कर रखा है। CEO टिम कुक ने AI को कंपनी की डीप टेक्नोलॉजी बताया और OpenAI के साथ साझेदारी कर ChatGPT को Apple प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया शुरू की है।

Leave a Reply