
जयपुर/चोमू: जयपुर जिले के चोमू विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का कार्य तय समय से चार दिन पहले ही पूरी तरह पूरा हो गया। इस उपलब्धि पर चोमू के उपखंड अधिकारी (SDM) दिलीप सिंह राठौड़ ने क्षेत्र के सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को डिनर पार्टी देकर सम्मानित किया। पार्टी में बीएलओ के साथ-साथ एसडीएम ने भी फिल्मी और राजस्थानी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसडीएम राठौड़ ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे प्रशासनिक दक्षता और टीम वर्क की बड़ी भूमिका है। “मतदाता सूची को समय से पहले डिजिटाइज्ड करना और 100 प्रतिशत अपडेट करना अपने आप में बड़ी सफलता है। चोमू विधानसभा क्षेत्र जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे पहला क्षेत्र है जहां यह लक्ष्य हासिल हुआ,” उन्होंने कहा।
बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं तक आवश्यक प्रपत्र पहुंचाए और दस्तावेज एकत्रित किए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि आगामी चुनाव में मतदाता सूची पूरी तरह सही और अपडेटेड रहे। SDM ने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
इस दौरान डिनर पार्टी में बज रहे डीजे की धुन पर बीएलओ और अधिकारी जमकर नाचे, खासकर लोकप्रिय गीत “मणे पीनी छोड़ दी” पर सभी ने थिरकते हुए अपनी खुशी जाहिर की। यह आयोजन प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ टीम भावना को भी दर्शाता है।
चोमू का यह उदाहरण राजस्थान के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।