Tuesday, December 2

मोकामा और कुचायकोट के बाहुबली विधायक शपथ ग्रहण से अनुपस्थित

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को 18वीं विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो चर्चित बाहुबली विधायक शपथ लेने से चूक गए। मोकामा के अनंत कुमार सिंह और कुचायकोट के अमरेंद्र पांडेय इस बार भी विधानसभा में अनुपस्थित रहे।

जब मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह का नाम शपथ के लिए पुकारा गया, तब कोई जवाब नहीं आया। अनंत कुमार सिंह चुनाव के दौरान हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद हैं और अभी तक जमानत नहीं मिली है। इससे पहले भी 2015 के विधानसभा चुनाव में जेल में होने के कारण अनंत सिंह पहले सत्र में शपथ नहीं ले पाए थे। उस बार उन्हें बाद में जेल वैन में लाकर शपथ दिलाई गई थी। इस बार भी संभावना है कि वे बाद में ही शपथ ग्रहण करेंगे।

वहीं, गोपालगंज के कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। उनके भतीजे मुकेश पांडेय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। परिवारिक आपातस्थिति के कारण अमरेंद्र पांडेय अपने निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा तक नहीं आ पाए।

इस तरह, दोनों ही बाहुबली विधायकों की अनुपस्थिति ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सदन में सन्नाटा छा दिया।

Leave a Reply