Monday, December 1

सचिन तेंदुलकर vs विराट कोहली: कौन से रिकॉर्ड्स तोड़ चुके कोहली, किन पायदानों से अब भी दूर रहेंगे ‘किंग कोहली’

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दो सबसे चमकते सितारे—सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली—की तुलना हमेशा से चर्चा का विषय रही है। रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने 135 रन की लाजवाब पारी खेलकर न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। इस शतक के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कोहली को वनडे क्रिकेट का GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) घोषित किया।

कोहली ने अपने करियर में ऐसे कई मुकाम हासिल कर लिए हैं, जो कभी सचिन के नाम हुआ करते थे। हालांकि मास्टर ब्लास्टर के कुछ रिकॉर्ड्स आज भी ऐसे हैं, जिन्हें छूना कोहली के लिए बेहद कठिन माना जा रहा है। आइए जानते हैं—कौन से कीर्तिमान कोहली पीछे छोड़ चुके हैं और कौन-से माइलस्टोन अब भी चुनौती बने हुए हैं।

जहां सचिन नहीं, अब ‘किंग कोहली’ का दबदबा

वनडे शतकों के नए बादशाह

सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक कभी क्रिकेट का अनछुआ पहाड़ माने जाते थे। लेकिन विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 52 शतक पूरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड अब विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का निर्विवाद बादशाह बनाता है।

एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक

कोहली ने रांची में लगाया गया शतक सचिन के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ गया। पहले सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक के साथ किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक थे। अब यह उपलब्धि 52 वनडे शतक के साथ कोहली के नाम है।

टारगेट चेज के असली ‘चेज मास्टर’

विराट कोहली ने सफल रन चेज में सचिन की तुलना में कहीं अधिक प्रभाव छोड़ा है।

  • सबसे ज्यादा शतक
  • सबसे ज्यादा रन
  • सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

इन सभी श्रेणियों में कोहली टॉप पर हैं, और घरेलू पिचों पर 50+ स्कोर में भी वे अब सचिन से आगे निकल चुके हैं।

रनों की रफ्तार में कोहली आगे

8,000 से 14,000 वनडे रन तक पहुंचने की रफ्तार में कोहली ने सचिन को काफी पीछे छोड़ दिया है।
2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाकर कोहली ने सचिन के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए 673 रन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

सचिन के रिकॉर्ड्स जिन्हें शायद न छू पाएंगे कोहली

1. सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड

  • सचिन तेंदुलकर: 463 वनडे, 664 इंटरनेशनल मैच
  • कोहली अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। ऐसे में इन आंकड़ों तक पहुंचना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।

2. वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन (2,278 रन)

सचिन तेंदुलकर के इस विशाल रिकॉर्ड के आस-पास भी पहुंच पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है। कोहली इस लिस्ट में काफी पीछे हैं और आने वाले वर्षों में उनकी भागीदारी सीमित रहने की संभावना है।

3. वनडे में सबसे ज्यादा POTM (62 बार)

कोहली अभी 44 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड तक पहुंचे हैं। यह पायदान साधारण नहीं है और शायद ही कभी कोई खिलाड़ी इसे पार कर पाए।

4. तीनों फॉर्मेट में POTM का महारिकॉर्ड

हालांकि यह सचिन का रिकॉर्ड कोहली जल्द तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम 76 POTM हैं, जबकि कोहली 70 पर पहुंच चुके हैं।

निष्कर्ष

विराट कोहली ने निश्चित रूप से क्रिकेट की दुनिया में एक नई परिभाषा लिखी है। कई जगह उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ते हुए नए मानक गढ़े हैं, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनकी ऊंचाई शायद हमेशा तेंदुलकर के नाम ही रहेगी।

दोनों की महानता अपने-अपने युग और परिस्थितियों में अनोखी है, पर इतना तय है कि कोहली और सचिन की तुलना अब किसी विवाद की नहीं बल्कि क्रिकेट की दो महान कहानियों की चर्चा है।

विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ते रहेंगे, और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का सदाबहार आईकॉन बने रहेंगे।

Leave a Reply