
मेरठ: मोदीपुरम इलाके में आयोजित एक विवाह समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखकर इलाके के लोग हैरान रह गए। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 30 नवंबर को तय थी, लेकिन उससे दो दिन पहले एक युवक ने शादी रोकने की जानलेवा धमकी दे दी थी।
फिल्मी अंदाज में धमकी
सूत्रों के अनुसार, ढाई साल से चल रहे प्रेम संबंध में अंधे युवक सोनू ने हथियार लेकर युवती के घर धावा बोला। उसने शादी होने पर युवती और उसके मंगेतर को गोली मारने की धमकी दी और घर में फायरिंग भी की। युवती के परिजन घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। शिकायत पर सोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शादी में किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस ने 15 सादी वर्दी के जवान मंडप में तैनात किए। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी गई। इसके अलावा, ड्रोन के जरिए समारोह पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने सोनू के तीन–चार नजदीकी रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
दिल्ली समेत चार जिलों में दबिश
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार के अनुसार, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थीं, जो दिल्ली, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर में दबिश दे रही थीं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शादी शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।