
खंडवा: खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में गिट्टी खदान के पास 28 नवंबर को मिली 42 वर्षीय मुकेश की संदिग्ध लाश के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी दंपती गुलाब और मुन्नीबाई बारेला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
शराब पार्टी से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश अक्सर रात में शराब लेकर गुलाब के घर आता था। घटना वाली रात 27 नवंबर को भी मुकेश अपने दोस्त अशोक के साथ शराब पीने आया। अशोक तो लौट गया, लेकिन नशे में धुत मुकेश वहां रुका और दंपती की पत्नी मुन्नीबाई के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर भी मुकेश नहीं रुका और अश्लील टिप्पणियाँ करता रहा।
‘रात रंगीन करूंगा’ की धमकी, फिर हुई हत्या
स्थिति बिगड़ती देख दंपती घर से बाहर भागे और गिट्टी खदान की तरफ चले। मुकेश पीछे-पीछे आया और लगातार धमकियाँ देता रहा। डर और गुस्से में दंपती ने पहले उसके मुंह पर स्वेटर दबाया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने तुरंत किया खुलासा
28 नवंबर की सुबह मृतक के पिता ने हरसूद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पुलिस को घर के पीछे मृतक की बाइक मिली, जिससे शक हुआ और दंपती ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पोस्टमार्टम में हुआ हत्या का खुलासा
हरसूद अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में मुकेश की मृत्यु गला दबने से होने की पुष्टि हुई। शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं होने के कारण यह स्पष्ट हुआ कि हत्या दम घुटने के कारण हुई।
पुलिस ने दंपती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया, जबकि पूरे इलाके में इस सनसनीखेज घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया।