Monday, December 1

नालंदा में बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत और 25 से अधिक घायल

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सोहसराय के एक होटल से शादी समारोह समाप्त कर वारसलीगंज लौट रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में काशीचक थाना क्षेत्र के भैरोबीघा निवासी सीदेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में कुल करीब 50 लोग सवार थे।

कैसे हुआ हादसा
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस तेज गति में थी और चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस जोरदार तरीके से डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के कारण बस का आगे का हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया और ऊपर बैठे एक बाराती नीचे गिरकर घायल हो गया। कई यात्री सीटों के नीचे और एक-दूसरे के ऊपर दब गए।

बचाव और घायलों का इलाज
ग्रामीणों ने बस की खिड़कियाँ तोड़कर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल पावापुरी वीएम्स रेफर किया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों का आक्रोश और प्राथमिक जांच
घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस की देर से पहुँच पर नाराज़गी जताई। दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण प्रतीत होती है। घायलों को तत्काल पावापुरी वीएम्स भेजा गया और आगे की जांच जारी है।

यह हादसा सुरक्षा नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार की वजह से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply