
मुंबई: धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इसने पहले वीकेंड में 2013 में रिलीज़ हुई ‘रांझणा’ की कमाई को 160% अधिक कर दिया है और पहले ही तीन दिनों में कुल 51.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म शुक्रवार को 16 करोड़, शनिवार को 17 करोड़ और रविवार को 18.75 करोड़ रुपये कमाई कर रही है। दर्शक और समीक्षक भले ही मिले-जुले रिव्यू दें, लेकिन फिल्म की पहली कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है।
‘गुस्ताख इश्क’ की हालत
वहीं विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पहले वीकेंड में ही दर्शकों को रिझाने में नाकाम रही। 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को 50 लाख, शनिवार को 45 लाख और रविवार को 35 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर पहले तीन दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन महज 1.30 करोड़ रुपये रहा।
भविष्य की उम्मीदें
‘तेरे इश्क में’ को ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को 5,186 शो के साथ फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी 32.82% रही। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि रोमांटिक ड्रामा फिल्मों की इस समय दर्शकों में अच्छी मांग है और यह फिल्म आगे भी अच्छी कमाई कर सकती है।