
रांची: 30 नवंबर से रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले 1991 से जारी हैं और अब तक 94 मैच खेले जा चुके हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इन 94 मैचों में भारत ने 40 जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 51 मैच अपने नाम किए हैं। तीन मैच बिना नतीजे के रहे। पिछले पांच मैचों में भारत ने चार में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ एक में विजयी रही।
भारत में वनडे का रिकॉर्ड
भारत में खेले गए 32 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने 18 मैच जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका ने 14 में जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारत में पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीतकर साबित कर दिया कि वह भारत में भी चुनौती दे सकती है।
टीम की स्थिति और कप्तानी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण केएल राहुल भारत की कप्तानी संभाल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं।
पिछले 10 वनडे मुकाबलों का प्रदर्शन
- भारत: 10 मैचों में 8 जीत, 2 हार
- साउथ अफ्रीका: 10 मैचों में 5 जीत, 5 हार
भारत इस सीरीज में पलटवार करना चाहेगी और घरेलू मैदान का फायदा उठाकर साउथ अफ्रीका पर दबदबा कायम रखना चाहेगी।