Monday, December 1

रांची वन-डे: टिकटों की कालाबाजारी में 3 गिरफ्तार, होटल और कमरों की मांग तीन गुना बढ़ी

रांची: 30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच से ठीक पहले पुलिस ने टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। स्टेडियम के पास समाग्रह रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अरविंद सिंह (विधानसभा थाना क्षेत्र)
  • प्रियांशु राज (धुर्वा बस स्टैंड)
  • सुधीर कुमार (जेपी मार्केट, विद्यानगर)

धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि इसके अलावा सात अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से टिकट, स्कूटी और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस बाक़ी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल:
मैच और शादी के सीज़न के चलते रांची के बड़े होटल जैसे रेडिसन ब्लू, बीएनआर चाणक्य, कैपिटल हिल, रामाडा और कोर्टयार्ड मैरियट पूरी तरह बुक हो चुके हैं। छोटे होटल, लॉज, मैरिज हॉल और रैन बसेरे भी भर चुके हैं, कई जगह वेटिंग लिस्ट चल रही है।

कमरों की मांग तीन गुना बढ़ी:
होटल व्यवसायियों के अनुसार, मैच वाले सप्ताह में कमरों की मांग सामान्य दिनों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक हो जाती है। सस्ते कमरे बाजार से गायब हैं और बाहर से आने वाले दर्शकों को प्रीमियम रूम का विकल्प अपनाना पड़ रहा है।

प्रमुख इलाकों में बुकिंग 100 प्रतिशत:
रेलवे स्टेशन रोड, बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा, हवाई नगर और हरमू बायपास रोड स्थित होटल भी पूरी तरह बुक हैं।

पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्टेडियम में प्रवेश के नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

Leave a Reply