Tuesday, January 13

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे KAP’s पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फायरिंग के बाद कनाडा से भागकर भारत आ गया था।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में गोली चलाने का आरोप है। इसके बाद वह भारत में छिपकर रह रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कनाडा पुलिस के साथ सहयोग कर मामले की पूरी जांच कर रही है।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब कॉमेडियन और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है।

Leave a Reply