
दुमका: झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रामपुरहाट से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना स्टेशन के पास क्रॉसिंग के निकट हुई।
चालक की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 63081 नंबर की पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां दुमका पहुंचने से पहले बेपटरी हो गईं। ट्रेन की धीमी गति और चालक की तत्परता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, बेपटरी होने के कारण पास के ओएचई इलेक्ट्रिक पोल को क्षति पहुंची।
रेल आवागमन बाधित
सुरक्षा कारणों से यात्रियों को ट्रेन से खाली कराया गया। दुमका के स्टेशन प्रबंधक ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल, दुमका-रामपुरहाट रेल खंड पर रेल आवागमन बाधित है। तकनीकी टीम को तुरंत बुलाकर पटरी और उपकरणों की मरम्मत के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेल यात्रियों के लिए अधिकारियों ने सतर्क रहने और अपडेट के लिए रेलवे सूचना प्रणाली पर नजर रखने की सलाह दी है।