Tuesday, December 2

सुहागरात से पहले ही पलाश मुच्छल पर मजाक का निशाना, RJ महवश ने उड़ाया कटाक्ष

मुंबई। भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और बॉलीवुड संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है। 23 नवंबर को होने वाली यह शादी हाल ही में पोस्टपोन हुई, जिसके पीछे आधिकारिक कारण स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की खराब तबीयत बताया गया था। हालांकि, इंटरनेट पर पलाश से जुड़े अफवाहों और वायरल चैट्स ने अटकलों का दौर शुरू कर दिया।

इस बीच, लोकप्रिय आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महवश ने एक मजाकिया वीडियो पोस्ट कर पलाश मुच्छल पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया। वीडियो में आरजे महवश ने कहा, “मर्द भी ना, बड़ा ही प्यारी चीज होती है। जब पूछो तो सिंगल ही होता है… देखो भाई, मैं सच और झूठ नहीं जानती, लेकिन अपने शादी के वक्त मैं अपना दूल्हा इंटरनेट पे 1 हफ्ते पहले लॉन्च नहीं करूंगी।”

महवश ने आगे मजेदार अंदाज में कहा, “मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा ना, लड़कियों तुम इसके स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना, वरना मुझे भेज दो, मैं उन्हें पब्लिक कर दूंगी… बस शादी से पहले मुझे बता देना। सुहागरात से पहले तक भी बता दोगे तो चलेगा। बस बता देना।”

उनके इस वीडियो का लहजा हल्का-फुल्का और मजाकिया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे तुरंत पलाश मुच्छल से जोड़कर चर्चा में ला दिया।

शादी की वर्तमान स्थिति
स्मृति के पिता अब अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं और उनकी सेहत स्थिर बताई जा रही है। पलाश मुच्छल भी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। अब दोनों परिवार शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर नए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Leave a Reply