Monday, December 1

1 रुपये पर फंसा पेनी स्टॉक, कभी 1 लाख को बनाया 3 लाख

नई दिल्ली: शेयर बाजार में बुधवार को सुबह के कारोबार में तेजी देखी गई, लेकिन कुछ शेयरों में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। इनमें एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Avance Technologies Ltd) का नाम भी शामिल है। यह पेनी स्टॉक बुधवार को लोअर सर्किट में फंसकर 1 रुपये पर आ गया।

लोअर सर्किट में फंसा शेयर
मार्केट खुलने के कुछ ही देर बाद एवांस टेक्नोलॉजीज के शेयर में करीब 5% का लोअर सर्किट लग गया। मंगलवार को यह शेयर 1.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3.15 रुपये और लो 0.52 रुपये रहा है।

हालिया रिटर्न और नुकसान

  • पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर में लगभग 25% की गिरावट आई।
  • एक महीने में यह 2.49 रुपये से घटकर 1 रुपये पर आ गया, यानी करीब 60% की गिरावट

इस साल निवेशकों को दिया बड़ा मुनाफा
हालांकि इस साल शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिए। जून 2025 में इसकी कीमत 0.73 रुपये थी, जो अक्टूबर की शुरुआत में 3.15 रुपये तक पहुंच गई। इस दौरान निवेशकों को 300% से ज्यादा का रिटर्न मिला। यानी 1 लाख रुपये का निवेश 3 लाख रुपये से ज्यादा में बदल गया।

कंपनी क्या करती है?
एवांस टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1985 में वीएमसी सॉफ्टवेयर लिमिटेड के नाम से हुई थी। 2003 में इसका नाम बदलकर एवांस टेक्नोलॉजीज कर दिया गया। यह आईटी कंपनी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड सर्विस, डेटा सेंटर मैनेजमेंट, IoT और आईटी प्रोडक्ट्स जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेचती है। बीएसई के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 198.19 करोड़ रुपये है।

नोट: यह विश्लेषण निवेशकों की जानकारी के लिए है। किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।

Leave a Reply