
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शादी से मात्र 5 दिन पहले एक दुल्हन की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। विवाह की तैयारियों में डूबे परिवारों की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार ललितपुर जिले के बिकेना गांव निवासी आरती (पिता रामदास) की शादी शुजालपुर निवासी जैश अग्रवाल से 30 नवंबर को होने वाली थी। दोनों परिवारों में शादी की रस्में चल रही थीं और मंगलवार को भी दुल्हन अपने परिजनों के साथ रस्म निभाने शुजालपुर जा रही थी।
रास्ते में बिगड़ी तबीयत
यात्रा के दौरान कार में ही आरती को अचानक उल्टियां होना शुरू हुईं। कुछ ही देर में उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल ब्यावरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। हालांकि प्रयासों के बावजूद आरती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
खुशियों का माहौल मातम में बदला
सुबह तक जहां दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां और उल्लास का माहौल था, वहीं अचानक घटी इस घटना ने सभी को सदमे में डाल दिया। दूल्हे और दुल्हन के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
पुलिस जांच जारी
ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई लाखन के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी में अचानक तबीयत बिगड़ने को मौत का कारण बताया जा रहा है।
अचानक हुई इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और गम का माहौल है।