Tuesday, November 25

हार के खतरे के बीच चमके यशस्वी जायसवाल, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के बिखराव के बीच युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। जहां एक ओर भारतीय पारी सिर्फ 201 रन पर सिमट गई, वहीं जायसवाल ने धैर्य और जिम्मेदारी से खेलते हुए 58 रनों की जुझारू पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

✅ 23 साल की उम्र में रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के 489 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन जायसवाल ने:

  • 97 गेंदों पर 58 रन
  • केएल राहुल के साथ 65 रनों की साझेदारी

कर टीम को संभलने का मौका दिया।

इस अर्धशतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने:

✅ 23 साल की उम्र में अपने करियर का 20वां 50+ स्कोर पूरा किया
✅ 24 साल से पहले 50+ स्कोर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने
✅ 21वीं सदी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

148 साल के टेस्ट इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह सिर्फ छठे खिलाड़ी हैं। इस सूची में इस सदी में उनके साथ केवल:

  • एलिस्टेयर कुक
  • केन विलियमसन

ही शामिल हैं।

⭐ दिग्गजों की लिस्ट में जगह

23 साल से कम उम्र में टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:

1️⃣ सचिन तेंदुलकर – 29
2️⃣ रामनरेश सरवन – 25
3️⃣ एलिस्टेयर कुक – 23
4️⃣ जावेद मियांदाद – 22
5️⃣ यशस्वी जायसवाल / केन विलियमसन – 20

जायसवाल की खासियत यह भी है कि उनके बनाए सात टेस्ट शतकों में से पांच 150+ स्कोर रहे हैं। इस आयु वर्ग में उनसे बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के नाम है।

✅ हार के साए में उम्मीद की किरण

हालांकि यह टेस्ट मैच भारत के लिए बड़ी हार की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और बल्लेबाजी क्रम टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ी चिंता बन चुका है, खासकर कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में, लेकिन जायसवाल का यह रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर उम्मीद जगाता है।

उनकी यह पारी साबित करती है कि युवा ओपनर आने वाले वर्षों में भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं।

Leave a Reply