Monday, January 12

इटावा से मैनपुरी जा रही प्राइवेट बस का हादसा: मदर डेयरी प्लांट में घुसी, 30 घायल

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार सुबह एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। इटावा से मैनपुरी जा रही बस अनियंत्रित होकर मदर डेयरी प्लांट के गेट से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्री और दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, बस इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर से यात्रियों को भरकर मैनपुरी की ओर निकली थी। हादसे के वक्त बस की रफ्तार लगभग 80 किमी/घंटा थी। प्लांट के गेट पर मौजूद दो कर्मचारी हादसे का शिकार हुए। एक साइकिल सवार कर्मचारी बाल-बाल बच गया, जबकि दूसरा घायल हो गया।

घटना के समय बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे, जबकि इसकी क्षमता केवल 30 यात्रियों की थी। पुलिस के मुताबिक, हादसे से पहले बस के सामने अचानक एक कार आ गई। ब्रेक लगाने की कोशिश में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे प्लांट के गेट से टकरा गई।

सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, जिसमें बस और कर्मचारियों की आपातस्थिति कैद हुई है।

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि दुर्घटना की वजह से हुए ट्रैफिक जाम के समय धैर्य रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Leave a Reply