Friday, November 21

कायेन्स टेक्नोलॉजी के शेयर में गिरावट पर मोतीलाल ओसवाल ने किया खंडन, लगाए आरोपों को बताया झूठा

नई दिल्ली। कायेन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले दिनों आई गिरावट ने निवेशकों के बीच चर्चा और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि इस गिरावट के पीछे मोतीलाल ओसवाल द्वारा 8.17 लाख शेयरों की बिक्री है। हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने इन आरोपों का सख्त खंडन किया है।

क्या है पूरा मामला

कायेन्स टेक्नोलॉजी के शेयर इस सप्ताह अब तक लगभग 5 फीसदी गिर चुके हैं। मंगलवार को अचानक तेज गिरावट आई, जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर आशीष गर्ग (@Ashishkafunda) ने दावा किया कि मोतीलाल ओसवाल ने 8.17 लाख शेयर बेचे, जिसकी कुल कीमत करीब 489 करोड़ रुपये थी और प्रति शेयर 6000 रुपये के भाव से ये बिक्री हुई।

गर्ग ने कहा कि यह विडंबना है कि दो हफ्ते पहले ही मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग दी थी और 8200 रुपये का लक्ष्य रखा था।

मोतीलाल ओसवाल का खंडन

कायेन्स टेक्नोलॉजी के को-फाउंडर मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों को “झूठा, बकवास और पूरी तरह अनुचित” बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सख्त प्रक्रियाओं और स्वतंत्र रिसर्च का पालन करती है और वे किसी व्यक्तिगत खाते से कोई लेन-देन नहीं करते।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि शेयर में गिरावट की वजह उनका कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं है और निवेशकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

इस मामले ने निवेशकों के बीच चर्चा को बढ़ा दिया है और कायेन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों की हालिया गिरावट को लेकर बाजार में शंका बनी हुई है।

Leave a Reply