
नई दिल्ली। घर में मरा हुआ चूहा केवल नज़र नहीं आता, बल्कि उसकी बदबू भी कई दिनों तक परेशान करती है। ऐसे में आप महंगे डिटर्जेंट या केमिकल्स के बजाय 5 आसान और घरेलू उपाय अपनाकर गंध से छुटकारा पा सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा गंध अवशोषित करने में कारगर है। मरे चूहे की जगह और आसपास मोटी परत बिछाएं और 24-48 घंटे छोड़ दें। बदबू समाप्त होने के बाद इसे साफ कर दें।
2. सक्रिय चारकोल या एक्टिवेटेड कार्बन
सक्रिय चारकोल गंध अवशोषित करने में बेकिंग सोडा से भी प्रभावी है। इसे जालीदार कपड़े की थैली में भरकर बदबू वाली जगह के पास रखें। चाहें तो कोयले की छोटी गांठें भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. सफेद सिरका
सफेद सिरका हल्का एसिड होने के कारण गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बेअसर कर सकता है। सिरका और पानी का 1:1 घोल तैयार करके कपड़े, कालीन या सतह पर स्प्रे करें। यदि चूहा दीवार या दूरस्थ जगह पर है, तो कटोरे में भरकर आसपास रखें।
4. कॉफी बीन्स या पिसी हुई कॉफी
कॉफी की खुशबू सड़न की बदबू को दबाने में मदद करती है। पिसी हुई कॉफी को खुले कंटेनर में रखें या कॉफी बीन्स को फर्श पर बिखेरें। हल्का गर्म करने पर सुगंध और तेज़ हो जाती है।
5. नींबू और लौंग का मिश्रण
नींबू और लौंग में प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं। आधे नींबू में 6-8 लौंग गाड़कर प्लेट में रखें और बदबू वाली जगह पर रखें। नींबू का रस और लौंग का तेल मिलाकर स्प्रे बनाकर भी हवा में छिड़का जा सकता है।
इन आसान और सस्ते उपायों से आप मरे चूहे की बदबू को तुरंत कम या खत्म कर सकते हैं।