
नूंह, 19 नवंबर 2025: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू खंड के गांव पचगांव में रविवार रात एक स्टेज कार्यक्रम में महिला डांसरों के साथ अश्लील हरकत और मारपीट की घटना हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
कैसे हुआ मामला:
जानकारी के मुताबिक, गांव पचगांव में एजाज पुत्र लल्लू की शादी से एक दिन पहले मनोरंजन के लिए तीन मेवाती डांसर बुलाए गए थे। स्टेज पर बिल्ली, दिव्या चौधरी और पायल चौधरी डांस कर रही थीं। इसी दौरान दूल्हे का चाचा डांसर के पास गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
डांसर ने थप्पड़ मारकर किया विरोध:
महिला डांसर ने चाचा के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दूल्हे का चाचा उसे मारने लगा। इतने में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने डांसर को बचाने की कोशिश की, लेकिन दर्जनों ग्रामीणों ने स्टेज पर घेरकर डांसरों के साथ जबरदस्त मारपीट की।
तीनों डांसरों ने भागकर बचाई जान:
मारपीट में महिला डांसरों को चोटें आई, लेकिन उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए स्टेज से भागकर भीड़ से दूरी बनाई। यह पूरी घटना किसी ने वीडियो में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
स्थानीय प्रवृत्ति और सुरक्षा चुनौती:
मेवात क्षेत्र में शादी समारोहों में महिला डांसरों को बुलाकर मेवाती गानों पर नाचने की परंपरा लंबे समय से जारी है। हालांकि सामाजिक संगठनों ने कई बार ऐसे कार्यक्रमों का विरोध किया, फिर भी यह चलन बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र में महिलाओं के साथ मारपीट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
विशेष टिप्पणी:
इस घटना ने न केवल सामाजिक नियमों और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि शादी समारोहों में आयोजकों और सुरक्षा व्यवस्था की भूमिका पर भी ध्यान आकर्षित किया है।