Wednesday, November 19

बिहार में फिर से नीतीश कुमार होंगे सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोबारा उपमुख्यमंत्री

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद NDA की बड़ी पार्टियों ने अपने विधायी दल के नेताओं का चयन कर दिया है। जदयू के सभी 85 विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपने दल का नेता चुना है, जिससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

जदयू विधायक दल की बैठक उनके आवास पर हुई, जिसमें सभी विधायकों ने केवल एक ही नाम को समर्थन दिया। बैठक में यह निर्णय पहले से तय माना जा रहा था कि जदयू विधायक दल का नेता केवल नीतीश कुमार ही होंगे।

बीजेपी ने भी अपने नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं किया। सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इसका मतलब साफ है कि दोनों फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे।

सूत्रों के अनुसार, दोपहर 3.30 बजे NDA के सभी विधायक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक करेंगे और पूरे गठबंधन के विधायी दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नए मंत्रिमंडल की सूची भी प्रस्तुत करेंगे, जो कल शपथ लेने वाली है।

राजनीतिक विश्लेषक इसे बिहार में सत्ता की स्थिरता और गठबंधन की मजबूती का संकेत बता रहे हैं।

Leave a Reply