
आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई सबसे बड़ी ट्रेड डील अब पूरी तरह सुर्खियों में है। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन को CSK ने ट्रेड कर लिया, जबकि उनके बदले RR को रविंद्र जडेजा और सैम करन मिले। इस अदला-बदली की चर्चा लगातार जारी है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है।
CSK में 11 नंबर की जर्सी पहनेंगे संजू सैमसन
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में संजू सैमसन टीम की आइकॉनिक पीली जर्सी में नजर आए। वीडियो में वे 11 नंबर की जर्सी पहने दिखे।
संजू IPL में पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए यही नंबर पहनते थे।
वहीं, भारतीय टीम के लिए वे 9 नंबर की जर्सी पहनते हैं, जबकि 11 नंबर मोहम्मद शमी का होता है।
इस तरह अब यह साफ हो गया कि संजू CSK में भी अपना लकी नंबर 11 ही जारी रखेंगे।
कप्तानी नहीं करेंगे संजू, रुतुराज ही रहेंगे CSK के कमानदार
हालांकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के पिछले पांच सीजन से कप्तान रहे हैं, लेकिन CSK में वह यह भूमिका नहीं निभाएंगे।
फ्रेंचाइजी ने पुष्टि की है कि रुतुराज गायकवाड़ ही IPL 2026 में टीम की कप्तानी करेंगे।
रुतुराज ने 2024 में एमएस धोनी से कमान संभाली थी और टीम प्रबंधन उन पर भरोसा बनाए रखना चाहता है।
धोनी और संजू सैमसन दोनों के टीम में होने के बावजूद CSK ने कप्तानी को लेकर किसी बदलाव की संभावना खारिज कर दी है।
संजू सैमसन का IPL करियर बेहद दमदार
- 177 मैच
- 4704 रन
- 3 शतक और 26 अर्धशतक
- 139.1 का स्ट्राइक रेट
31 वर्षीय संजू सैमसन IPL के सबसे स्टाइलिश और विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी CSK में एंट्री से टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत मानी जा रही है।
CSK की तैयारी तेज, प्रशंसकों में उत्साह चरम पर
संजू सैमसन का येलो जर्सी में पहला लुक सामने आते ही CSK फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेड डील के बाद चेन्नई की टीम अब और संतुलित दिख रही है।
IPL 2026 में CSK किस अंदाज में खेलती है, यह देखने का इंतजार पूरी क्रिकेट दुनिया को रहेगा।