
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले मेहमान टीम को चिंता में डाल देने वाली खबर सामने आई है। कोलकाता टेस्ट में भारत की नाक में दम करने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर साइमन हार्मर को अस्पताल ले जाना पड़ा। यही नहीं, टीम के ऑलराउंडर मार्को यानसन को भी मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचना पड़ा।
कोलकाता टेस्ट के हीरो साइमन हार्मर की तबीयत बिगड़ी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में साइमन हार्मर ने गजब की गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 8 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उनकी स्पिन गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया।
लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्मर को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इसी चोट की विस्तृत जांच के लिए उन्हें मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अभी उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है और यह साफ नहीं है कि वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
साउथ अफ्रीका के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि हार्मर टीम की जीत का अहम कारण थे।
मार्को यानसन भी पहुंचे अस्पताल
हार्मर के अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को यानसन को भी उसी अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें वायरल निगल हुआ है और डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। यानसन ने भी कोलकाता टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। गुवाहाटी टेस्ट में उनका फिट रहना साउथ अफ्रीका के लिए बेहद जरूरी है।
15 साल बाद भारत में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले आखिरी बार उन्होंने 2010 में नागपुर टेस्ट में भारत को पारी और 6 रन से हराया था। इस जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन दो प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
गुवाहाटी टेस्ट से पहले बढ़ी रोमांच की गर्मी
22 नवंबर से शुरू होने वाले गुवाहाटी टेस्ट पर अब सभी की नजरें टिक गई हैं। क्या हार्मर और यानसन फिट होकर मैदान में उतर पाएंगे? क्या भारत को इस मौके का फायदा मिलेगा?
यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन गुवाहाटी में मुकाबला अब और भी दिलचस्प होने वाला है।