
दोहा (कतर): इंडिया ए ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में टीम ने ओमान को 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ए पहले ही इस ग्रुप से अंतिम-4 में जगह पक्की कर चुका है।
ओमान की तूफ़ानी शुरुआत पर लगा ब्रेक
ओमान ने शानदार आगाज़ किया। हम्माद मिर्जा ने सिर्फ 16 गेंदों पर 32 रन ठोककर भारत पर दबाव बनाया। चौथे ओवर में विजयकुमार वैशाक ने मिर्जा को आउट कर मैच की दिशा बदल दी।
दूसरे ओपनर करण सोनावाले 19 गेंद पर 12 रन ही बना सके। मध्यक्रम लड़खड़ा गया और जिकरिया इस्लाम व मुजाहिर रजा खाता भी नहीं खोल सके।
हालांकि वसीम अली ने एक छोर संभाले रखा और 45 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट पर 135 रन तक पहुंचाया।
भारत की ओर से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट, जबकि वैशाक, हर्ष दुबे और नमन धीर ने 1-1 विकेट लिया।
हर्ष दुबे का प्रमोशन हुआ कारगर, भारत की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। प्रियांश आर्य (10) और वैभव सूर्यवंशी (12) जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद प्रमोट किए गए हर्ष दुबे ने मोर्चा संभाला। नमन धीर ने भी 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर रनगति तेज रखी, लेकिन तीसरे झटके के बाद जिम्मेदारी दुबे और नेहाल वढेरा पर आ गई।
दुबे ने दबाव में शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वढेरा ने 24 गेंद पर 23 रन जोड़कर साझेदारी मजबूत की।
अंत में कप्तान जितेश शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया। टीम ने लक्ष्य 18वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।