Wednesday, November 19

**राजस्थान में आज शाम से थिरकेंगे घूमर के रंग

सात शहरों में मेगा इवेंट, तैयारियां पूरी—जानें वेन्यू और टाइम**

जयपुर: राजस्थान आज बुधवार की शाम लोक-संस्कृति के रंगों में रंगने वाला है। प्रदेश के सात बड़े शहरों—जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर—में एक साथ घूमर फेस्टिवल-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। शाम 4:30 बजे से शुरू होने वाले इस मेगा कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागी पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में घूमर की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लिया तैयारियों का जायजा

मंगलवार देर रात उपमुख्यमंत्री और पर्यटन-कला संस्कृति मंत्री दिया कुमारी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचीं और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने मंच व्यवस्था, सुरक्षा, दर्शक सुविधा, तकनीकी सेटअप व रिहर्सल सहित सभी तैयारियों का बारीकी से फीडबैक लिया। दिया कुमारी ने कहा—
“घूमर नृत्य राजस्थान की आत्मा है। यह महोत्सव हमारी लोक-संस्कृति को नई ऊर्जा देगा और पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।”

पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार ने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल पहले से कहीं बड़ा रूप ले चुका है। जयपुर और जोधपुर में तो 1500 से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण किए गए हैं, जिसके चलते इन दोनों शहरों को हाई-प्राइज केटेगरी में शामिल किया गया है।

ढाई लाख तक मिलेंगे पुरस्कार

फेस्टिवल में बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में जयपुर और जोधपुर के लिए कुल ₹2,34,000 के पुरस्कार रखे गए हैं, जबकि अन्य पाँच संभागों के लिए ₹1,04,000 की इनामी राशि घोषित की गई है।

राज्यभर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। कई क्षेत्रों में महिला समूहों और बच्चों को पारंपरिक पोशाकों में घूमर की रिहर्सल करते देखा गया। सोशल मीडिया पर भी फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

यहाँ होंगे सातों शहरों में आयोजन

राजस्थान आज एक साथ थिरकने को तैयार—वेन्यू की पूरी सूची:

  • जयपुर: फुटबॉल ग्राउंड, विद्याधर नगर स्टेडियम
  • अजमेर: खेल स्टेडियम, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय
  • भरतपुर: विश्वप्रिय शास्त्री पार्क
  • बीकानेर: डॉ. करणी सिंह स्टेडियम
  • जोधपुर: राजकीय उम्मेद स्टेडियम
  • कोटा: शौर्य घाट, चम्बल नदी तट
  • उदयपुर: भंडारी दर्शक मंडप

आज शाम सजेंगे घूमर के रंग

घूमर फेस्टिवल-2025 को लेकर सातों शहरों में विशेष रौनक है। मंच सज चुके हैं, प्रतिभागी तैयार हैं और दर्शकों में उत्साह चरम पर है।

आज शाम 4:30 बजे जैसे ही संगीत गूंजेगा, राजस्थान की धरती एक साथ थिरक उठेगी—और घूमर की ताल में रंग जाएगा पूरा प्रदेश।

Leave a Reply