
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर और आजमगढ़ में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन दोनों शहरों में 4-लेन बाइपास के निर्माण की मंजूरी की घोषणा की है।
जौनपुर में 12.2 किमी लंबाई वाले वेस्टर्न बाइपास का निर्माण 944.19 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह परियोजना शहर के क्षेत्रीय सड़क नेटवर्क में मिसिंग लिंक को पूरा करेगी और राष्ट्रीय राजमार्ग-731 और राष्ट्रीय राजमार्ग-135A को सीधे जोड़कर शहर के अंदर की भीड़ को कम करेगी। प्रस्तावित बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग-31, 135A, 128A और 731 से इंटीग्रेट होकर ट्रैफिक की आवाजाही में सुधार करेगा।
वहीं, आजमगढ़ में 15 किमी लंबाई वाले दक्षिण-पूर्व बाइपास का निर्माण 1,279.13 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इस परियोजना में 1 फ्लाईओवर, 2 इंटरचेंज, सर्विस रोड और दोनों तरफ स्लिप रोड शामिल हैं। यह बाईपास शहर के क्षेत्रीय सड़क नेटवर्क में महत्वपूर्ण लिंक जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-28 और राष्ट्रीय राजमार्ग-128B एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच बिना रुकावट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इन बाइपासों से जौनपुर और आजमगढ़ दोनों शहरों के ट्रैफिक में काफी सुधार होगा और शहरों के भीतर कीड़भाड़ कम होगी।