
देहरादून (विवेक मिश्रा / रश्मि खत्री): उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में 12वीं की छात्रा मनीषा (पुत्री आनंद सिंह, निवासी बोक्सा बस्ती, देवीपुर) की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना 29 जनवरी की रात ढालीपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, युवती के सिर पर कई चोटें थीं और मुंह पत्थर से कुचला गया था। आरोपी ने मनीषा के हाथों की अंगुलियां भी काट दी थीं।
हत्या का शक चचेरे भाई पर
मृतका के पिता ने अपने चचेरे भाई सुरेंद्र (उर्फ मांडू, उम्र 24 वर्ष, मजदूर) के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से आरोपी की मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त दरांती बरामद की है। आरोपी के परिवार ने भी दरांती खरीदने की बात स्वीकार की है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, मनीषा शाम को अपने ताऊ के लड़के सुरेंद्र के साथ दवा लेने अस्पताल जा रही थी। देर शाम तक वह वापस नहीं आई। बाद में उसका शव झाड़ियों में मिला। मृतका के पिता ने बताया कि सुरेंद्र अक्सर मनीषा को बाजार ले जाता था।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद मौके का मुआयना किया गया। बाइक के हैंडल पर खून के निशान मिले हैं। संभव है कि हत्या के बाद आरोपी बाइक स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चाबी गिर जाने और अंधेरे के कारण वह फरार हो गया।
पुलिस जांच और खोजबीन
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्र में दबिश दे रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो।
मनीषा का परिवार मजदूरी करता है और वह देवीपुर इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दवा लेने डॉक्टर के पास पहुंची या नहीं।
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है और स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।