Tuesday, November 18

‘धुरंधर’ ट्रेलर: रणवीर पर भारी पड़े अक्षय खन्ना, दर्शकों ने कहा—‘बासी कहानी’, सोशल मीडिया पर मिला मिश्रित रिस्पॉन्स

नई दिल्ली। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म के दमदार पोस्टर्स से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ चुकी थी और अब करीब चार मिनट सात सेकेंड के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर चर्चा और तेज कर दी है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में पांचों कलाकार दमदार किरदारों में दिख रहे हैं। ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन फाइट सीन्स, तीखे संवाद और भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को आकर्षित करते हैं। लंबे बालों और घनी दाढ़ी में रणवीर सिंह का लुक चर्चा में है, वहीं अक्षय खन्ना की एंट्री ने ट्रेलर का पूरा टोन बदल दिया है।

दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ट्विटर और यूट्यूब पर ट्रेलर को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बंटी हुई नजर आई। कई यूज़र्स ने इसे ‘जबरदस्त’ बताया तो कईयों के अनुसार ट्रेलर उम्मीद पर खरा नहीं उतरा।
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा— “चार मिनट में क्या ही बना दिया है!”
वहीं एक अन्य ने कहा— “अक्षय खन्ना अकेले पूरी फिल्म पर भारी पड़ जाएंगे।”

कुछ दर्शकों का मानना है कि ट्रेलर का ट्रीटमेंट दमदार है, मगर कहानी कुछ हद तक पुरानी लगती है। इसके बावजूद रणवीर सिंह की जबरदस्त फाइटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक ने लोगों का ध्यान खींचा है।

रणवीर सिंह की दमदार वापसी

ट्रेलर में दिखाई गई हिंसा, खून-खराबा और तेज-तर्रार ऐक्शन फिल्म के बड़े पैमाने पर बने होने का अहसास कराते हैं। निर्देशक आदित्य धर पहले भी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुके हैं, ऐसे में ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें स्वाभाविक रूप से ऊंची हैं।

फिल्म की रिलीज डेट

जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का लेखन, निर्देशन और निर्माण खुद आदित्य धर ने संभाला है, जबकि ज्योति देशपांडे और लोकेश धर सह-निर्माता हैं।

Leave a Reply