Saturday, January 31

एमपी गजब! पुलिस ने कार को गिरफ्तार कर लगा दी हथकड़ी, लोग हैरान

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक अजीबो-गरीब पुलिस कारनामा सामने आया है। आमतौर पर हथकड़ी आरोपी के हाथ में लगती है, लेकिन लार्डगंज पुलिस ने आरोपियों की जगह एक गाड़ी को हथकड़ी में बाँध दिया। गाड़ी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने हैरानी जताई, पूछते हुए कहा – “गाड़ी ने क्या अपराध किया?”

This slideshow requires JavaScript.

थाना परिसर में खड़ी थी गाड़ी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। कार्रवाई करते हुए वाहन को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के लिए अपराधियों की हथकड़ी गाड़ी के पिछले चक्के और गेट में बांध दी।

बाद में हटाई गई हथकड़ी
घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हथकड़ी हटा कर गाड़ी में सुरक्षा चैन लगा दी गई। संबंधित थाने के प्रभारी ने रात की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ कारनामा
थाने में खड़ी कार में लगी हथकड़ी का अजब-गजब मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यूजर्स ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि “अब जबलपुर में गाड़ियां भी गिरफ्तार होने लगी हैं।” इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगों में चर्चा और आलोचना दोनों बढ़ा दी है।

 

Leave a Reply