
मुंबई (सुजीत उपाध्याय): उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक निधन के बाद महाराष्ट्र में उनके उत्तराधिकारी को लेकर राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
संजय राउत ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा परिवार गमगीन है, अजित पवार के उत्तराधिकारी की चर्चा करना अमानवीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को उठाने वाले में जरा भी इंसानियत नहीं है। राउत ने कहा, “चाहे वे मंत्री हों या विधायक, किसी को भी इस समय इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अभी भी अपने पति के निधन का शोक मना रही हैं।”
विमान हादसे में हुआ निधन
28 जनवरी को पुणे जिले के बारामती में अजित पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उनके निधन के एक दिन बाद ही एनसीपी के भीतर उनकी पत्नी सुनेत्रा के लिए राज्य मंत्रिमंडल में जगह और पार्टी नेतृत्व में उनकी भागीदारी की मांग उठने लगी।
एनसीपी में नेतृत्व को लेकर सियासी चर्चाओं में तेजी
अजित पवार (66) बारामती विधानसभा सीट से विधायक थे, जबकि उनकी पत्नी सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। उनके निधन से पार्टी में बड़ा वैकेंसी उत्पन्न हुई है। राजनीतिक गलियारों में अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और प्रतिद्वंद्वी दल के विलय की संभावनाओं पर भी चर्चा तेज हो गई है।
संजय राउत ने इस अवसर पर सभी से शोक व्यक्त करने और राजनीति को बाद में रखने की अपील की, ताकि शोक संतप्त परिवार को समय और सम्मान मिल सके।