Friday, January 30

बिना ब्रश के भी टॉयलेट साफ! पूनम ने बताया आसान बोतल वाला तरीका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: टॉयलेट की सफाई बार-बार करना थकाने वाला काम है। खासकर पीले दाग और बदबू, जिन्हें हटाने के लिए अक्सर महंगे प्रोडक्ट्स या घंटों की मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यूट्यूबर पूनम ने एक ऐसा आसान और कारगर तरीका बताया है, जिससे बिना टॉयलेट ब्रश लगाए भी सीट साफ और ताजी रहती है।

 

इस नुस्खे में बस एक छोटी प्लास्टिक की बोतल, टॉयलेट क्लीनर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है। बोतल को फ्लश टैंक में उल्टा करके रखने पर हर फ्लश के साथ टॉयलेट अपने आप साफ और खुशबूदार रहती है।

 

बोतल कैसे तैयार करें:

सबसे पहले एक छोटी कोल्ड ड्रिंक या पानी की खाली बोतल लें। इसमें थोड़ा टॉयलेट क्लीनर डालें और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। टॉयलेट क्लीनर कीटाणुओं को मारता है और जिद्दी दाग हटाता है, वहीं बेकिंग सोडा बदबू दूर करने और सफेदी बनाए रखने में मदद करता है।

 

फिर बोतल में पानी भरकर ढक्कन लगा दें। पानी डालने से क्लीनर पतला होकर धीरे-धीरे बाहर निकलता है। ढक्कन में दो छोटे छेद करें। छेद इतने छोटे होने चाहिए कि क्लीनर हर फ्लश के साथ धीरे-धीरे बाहर आए और ज्यादा मात्रा में न गिरे।

 

फ्लश टैंक में सेट करें:

बोतल को उल्टा फ्लश टैंक में रखें, यानी ढक्कन वाला हिस्सा नीचे की ओर। इससे क्लीनर धीरे-धीरे टैंक के पानी में मिलता रहता है। अब फ्लश चलाते ही टॉयलेट सीट पर क्लीनिंग सॉल्यूशन गिरता है और हर फ्लश के साथ सफाई होती रहती है।

 

फायदे:

 

बार-बार टॉयलेट ब्रश से रगड़ने की जरूरत नहीं।

सीट हमेशा साफ और ताजी रहती है।

एक बार बोतल सेट करने के बाद कई हफ्तों तक काम करती है।

 

पूनम का यह आसान ट्रिक उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो टॉयलेट सफाई में समय बचाना चाहते हैं और हर बार हाथ लगाने से बचना चाहते हैं।

 

Leave a Reply