Friday, January 30

मनीष पॉल ने पत्नी संग 19 साल का सफर याद किया, फैंस बोले- ‘भाभी जी तो क्यूट हैं’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

एक्टर मनीष पॉल ने अपनी पत्नी संयुक्ता पॉल के साथ 19वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर खास पल साझा किए। मनीष ने अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर और चलते हुए दो वीडियो शेयर किए। पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “पी.एस: लेकिन मैं तुम्हें हमेशा परेशान करता रहूंगा… यह कभी नहीं बदलेगा।”

 

मनीष का इमोशनल संदेश

मनीष ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी संयुक्ता, साल पलक झपकते ही बीत गए… जिंदगी आसान होगी, जिंदगी मुश्किल होगी… यह उतार-चढ़ाव भरी होगी… मुझे फिर से अपना बेस्ट पाने के लिए तुम्हारा साथ ही काफी है… मैं तुमसे प्यार करता हूं।”

 

पहली मुलाकात और परिवार

मनीष और संयुक्ता की मुलाकात स्कूल में हुई थी। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और 2007 में शादी की। इस कपल की एक बेटी (2011) और एक बेटा (2016) हैं।

 

बेटी के 15वें जन्मदिन पर पोस्ट

9 जनवरी को मनीष ने अपनी बेटी के 15वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी बेटी को “दिल” कहा और लिखा, “देखते ही देखते तुम 15 साल की हो जाओगी!!! मेरे दिल, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम हमेशा ऐसे ही अपनी बेवकूफी भरी बातों पर हंसते रहें, जिन्हें सिर्फ हम ही समझते हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”

 

फैंस ने मनीष और संयुक्ता की तस्वीरों और वीडियो पर भरपूर प्यार और प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने मनीष की पत्नी को “क्यूट” बताते हुए उनकी जोड़ी की तारीफ की।

 

Leave a Reply