Thursday, January 29

इंग्लैंड के स्कूलों में मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध सरकार का सख्त निर्देश—कैलकुलेटर के तौर पर भी नहीं होगा इस्तेमाल

 

This slideshow requires JavaScript.

पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में इंग्लैंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब वहां के स्कूलों में छात्रों के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि छात्रों को स्कूल समय के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग किसी भी उद्देश्य से करने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह कैलकुलेटर या रिसर्च के लिए ही क्यों न हो।

 

इंग्लैंड की शिक्षा मंत्री ब्रिजेट फिलिप्सन ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों को स्वयं मोबाइल-फ्री माहौल सुनिश्चित करना होगा। उनका कहना है कि मोबाइल फोन छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटकाते हैं और इससे उनकी शैक्षणिक प्रगति प्रभावित होती है। इसलिए पूरे स्कूल समय में मोबाइल फोन पर रोक जरूरी है।

 

हेड टीचर्स को भेजी गई चिट्ठी

 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध से जुड़ी सरकारी गाइडलाइंस इसी सप्ताह जारी की गई हैं। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों के हेड टीचर्स को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इन नियमों को सख्ती से लागू किया जाए। पत्र में कहा गया है कि मोबाइल फोन से संबंधित स्कूल की नीति हर कक्षा और हर समय एक समान रूप से लागू होनी चाहिए। साथ ही, इस फैसले में अभिभावकों के सहयोग को भी जरूरी बताया गया है।

 

शिक्षकों के लिए भी निर्देश

 

गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि शिक्षक छात्रों के सामने मोबाइल फोन का उपयोग न करें, ताकि बच्चों पर गलत संदेश न जाए। स्कूलों की निगरानी करने वाली संस्था ऑफस्टेड यह जांच करेगी कि मोबाइल फोन बैन से जुड़े नियमों को किस तरह लागू किया जा रहा है।

 

ब्रेक और लंच टाइम में भी नहीं मिलेगा फोन

 

सरकारी निर्देशों के अनुसार, छात्र क्लास के दौरान, ब्रेक, लंच टाइम और कक्षाओं के बीच के समय में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि बच्चे स्कूल में मोबाइल की बजाय पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान दें।

 

सोशल मीडिया पर भी होगी सख्ती

 

उधर, डिपार्टमेंट फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (DSIT) ने संकेत दिए हैं कि बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर भी जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड के 99.9 प्रतिशत प्राइमरी स्कूलों और 90 प्रतिशत मिडिल स्कूलों में पहले से मोबाइल फोन को लेकर नीतियां लागू हैं। इसके बावजूद, मिडिल स्कूल के 58 प्रतिशत और की-स्टेज 4 के 65 प्रतिशत छात्रों ने स्वीकार किया है कि वे कुछ कक्षाओं में बिना अनुमति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

 

सरकार का मानना है कि सख्त नियमों से छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी और स्कूलों का शैक्षणिक वातावरण अधिक अनुशासित बनेगा।

 

Leave a Reply