
मुंबई/बारामती: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद उनकी मौत को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। गुरुवार को बारामती में अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश का हवाला देते हुए सवाल खड़े किए।
संजय राउत ने कहा कि कल एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हुआ, जिससे न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा कैसे हो सकता है और जनता के सामने इसके तथ्य और सत्य जरूर आने चाहिए।
बीजेपी पर निशाना
राउत ने अपने बयान में बीजेपी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े विज्ञापन दिए, लेकिन असली श्रद्धांजलि यही होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा उन पर लगाए गए 70,000 करोड़ रुपये के आरोप वापस लिए जाएं। गौरतलब है कि अजित पवार महाराष्ट्र में सिंचाई घोटाले में 70,000 करोड़ रुपये के आरोपों में थे, जिन्हें महायुति में जाने के बाद हटाया गया।
बारामती में अंतिम विदाई
अजित पवार को बारामती में उनके बेटों पार्थ और जय ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। विद्या प्रतिष्ठान के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा के दौरान “दादा तुम्हे सलाम” और “अजित दादा अमर रहें” के नारे लगे।
संजय राउत के इस बयान ने अजित पवार की मौत के बाद राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है और बीजेपी तथा उद्धव ठाकरे गुट के बीच बयानबाजी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।