
डूंगरपुर: जिले के निठाऊआ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मुंबई के बिजनेसमैन किशोर कुमार (50) की चलती कार में आग लगने से मौत हो गई। वह चार दिन पहले अपने परिवार के साथ पैतृक गांव निठाऊआ आए थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार के अंदर किशोर कुमार का जला हुआ शव पाया गया। शव को तुरंत आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार, किशोर कुमार मुंबई में हार्डवेयर व्यवसाय करते थे। बुधवार दोपहर किसी निजी काम से वे अपने भाई की कार लेकर कनोड़िया जा रहे थे। घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर, विरुला फला के पास अचानक कार में आग लग गई।
मौके से मिली साक्ष्य:
घटनास्थल पर एक खाली पांच लीटर की प्लास्टिक कैन भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाधिकारी घनश्याम ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह कैन घटना से जुड़ा था या नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने आवश्यक सैंपल एकत्र कर लिए हैं। शव का पोस्टमार्टम डूंगरपुर जिला अस्पताल में गुरुवार को कराया जाएगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।