Thursday, January 29

दिल्ली समाचार: बीटिंग रिट्रीट समारोह आज, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट, मेट्रो के लिए भी एडवाइजरी

नई दिल्ली: विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था की है। इसके तहत 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक सहित कई मुख्य सड़कों पर वाहन आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

This slideshow requires JavaScript.

कौनकौन से मार्ग होंगे बंद
विजय चौक, आरए सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन के बीच रफी मार्ग, रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और कर्तव्यपथ सहित आसपास के कई मुख्य मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

डीटीसी और अन्य सिटी बसों के मार्ग बदले रहेंगे
बीटिंग रिट्रीट समारोह और इंडिया गेट के आसपास भीड़ से बचने के लिए डीटीसी और अन्य सिटी बसों के मार्ग आज दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक बदले रहेंगे। शांति पथ, विनय मार्ग और सरदार पटेल मार्ग से आने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, आरए शंकर रोड और शेख मुजीबुर रहमान रोड से गुजरेंगी। केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग व शंकर रोड से वापस आएंगी।

दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड, कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसों को अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग और साइमन बोलिवर मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा। मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड से आने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम पर समाप्त होंगी और कस्तूरबा गांधी मार्ग व बाराखंभा रोड से वापस लौटेंगी।

मेट्रो गेट बंद रहेंगे
दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने भी एडवाइजरी जारी की है। येलो लाइन के उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के रफी मार्ग की तरफ बने चार गेट दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। डीएमआरसी ने यात्रियों से कहा है कि विजय चौक और आसपास के क्षेत्रों में मेट्रो का इस्तेमाल करने से पहले योजना बनाकर ही यात्रा करें।

 

Leave a Reply