
मुजफ्फरनगर। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए ढोल-नगाड़ों और मुनादी के साथ बड़ी कार्रवाई की है। मीरापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो सगे भाइयों, लोकेंद्र और योगेंद्र की करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव निवासी ये दोनों लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे। पिछले वर्ष 9 सितंबर को पुलिस ने उन्हें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि नशे के इस काले कारोबार से दोनों ने बड़ी संपत्ति अर्जित की थी।
एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(F) के तहत कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी और उनके परिजनों के नाम दर्ज मकान, जमीन सहित विभिन्न संपत्तियों को कुर्क किया गया। इस कार्रवाई को सार्वजनिक रूप से अंजाम दिया गया, जिसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों में ढोल पिटवाकर मुनादी कराई गई, ताकि आमजन को यह संदेश मिल सके कि अपराध से अर्जित संपत्ति सुरक्षित नहीं है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” के अंतर्गत की गई। उन्होंने कहा कि अब पुलिस केवल नशा तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नशे और अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को जब्त कर उनकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिए भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।