
दरभंगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण में मिथिलांचल के केंद्र दरभंगा को विकास की बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री ने जिले में 138 करोड़ रुपये से अधिक की 90 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें अत्याधुनिक बस पड़ाव, निर्माणाधीन दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल और फोर लेन आमस–दरभंगा पथ जैसी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही सघन निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की और विकास कार्यों की गुणवत्ता व समयसीमा की स्वयं समीक्षा की।
105 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास, 33 करोड़ की 40 योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बताया कि दरभंगा जिले में
-
105 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का शिलान्यास
-
33 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन
किया गया है। इन योजनाओं से जिले की आधारभूत संरचना, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा।दिल्ली मोड़ पर बन रहा हाई-टेक बस स्टैंड
मुख्यमंत्री ने दिल्ली मोड़ पर 88.78 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया। यह बस पड़ाव 14 दिसंबर 2027 तक पूरा किया जाना है। बस स्टैंड परिसर में 11 प्रमुख विकास योजनाओं के मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनका मुख्यमंत्री ने अवलोकन कर प्रगति की समीक्षा की।
आमस–दरभंगा पथ बनेगा फोर लेन
मुख्यमंत्री ने आमस–दरभंगा पथ परियोजना के कैंप कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यह पथ फोर लेन बनने के बाद दक्षिण बिहार से मिथिलांचल की दूरी को और कम करेगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले पटना से दरभंगा आने में सात घंटे लगते थे, अब यह दूरी महज दो से ढाई घंटे में तय हो रही है। इससे क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा और रोजगार को नया बल मिलेगा।एयरपोर्ट पर जल्द नाइट लैंडिंग की सुविधा
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन और सिविल एनक्लेव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि
-
टर्मिनल का ढांचा अगले एक माह में पूरा हो जाएगा
-
CAT-II लाइटिंग सिस्टम का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण होगा
इसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को बहुप्रतीक्षित नाइट लैंडिंग सुविधा मिलने लगेगी।रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत 2025 से 2030 के बीच दरभंगा और आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे।
-
महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता
-
सफल उद्यमों को 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहयोग
-
सभी प्रखंडों में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज
-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट अस्पताल में उन्नयन
-
दरभंगा सदर अस्पताल को अति-विशिष्ट अस्पताल बनाया जाएगा
लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब से आर्थिक रफ्तार
मुख्यमंत्री ने लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया। इससे दरभंगा को पूर्वी भारत के एक प्रमुख व्यापारिक और परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।
‘2005 से पहले और अब का फर्क साफ’
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले दरभंगा और बिहार की स्थिति सबको याद है। आज कानून-व्यवस्था, सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
-
-