
गाजियाबाद (विवेक मिश्रा) – गाजियाबाद में घर, दुकान या मकान लेने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से सटे सिद्धार्थ विहार को न्यू इंदिरापुरम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जल्द ही यहाँ 170 रेजिडेंशियल प्लॉट काटे जाने हैं और आवंटन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
आवास विकास के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष सिद्धार्थ विहार में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, रेजिडेंशल प्लॉट, कमर्शियल प्लॉट और सीधे कनेक्टिविटी के लिए चार-लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल हिंडन बैराज के बराबर में बनाया जाएगा और इसकी एक लीफ एलिवेटेड रोड से भी जुड़ाई जाएगी, ताकि आवागमन में आसानी हो।
170 प्लॉट रेरा से पास किए जा चुके हैं। कीमत और पंजीकरण की तारीखों का ऐलान फरवरी के पहले हफ्ते तक होने की संभावना है। इस योजना में हर वर्ग की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्लॉट काटे गए हैं। संपत्ति प्रभारी पीएस रावत ने बताया कि रोजाना 3-4 लोग योजना की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
कई बड़े बिल्डर्स ने जताई रुचि
सिद्धार्थ विहार सेक्टर-7 में पांच ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि अनुमति मिलने और सर्वे के बाद प्रोजेक्ट की संख्या घट-बढ़ सकती है। हर स्कीम का क्षेत्रफल लगभग 4000 स्क्वायर मीटर होगा। वहीं, सेक्टर-10 में आवास विकास परिषद एक मार्केट प्लॉट विकसित करने की योजना बना रहा है। यहाँ 50 प्लॉट काटने की योजना बनाई गई है, जिनका आकार 400 से 500 स्क्वायर मीटर होगा।
अजय कुमार मित्तल, एसई, आवास विकास ने कहा,
“सिद्धार्थ विहार योजना में एक साथ कई स्कीम हैं। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। खुद आवास आयुक्त भी पिछले साल यहाँ का निरीक्षण कर चुके हैं।”
सिद्धार्थ विहार अब गाजियाबाद में नई विकास की दिशा तय करेगा और यहां रहने वाले लोगों के लिए घर और व्यवसाय के अवसरों को नई गति देगा।