
गाजियाबाद (विवेक मिश्रा) – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शास्त्रीनगर स्थित कविनगर में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। कार उस समय घर में चार्जिंग पर थी और परिवार वहीं सो रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्थानीय कारोबारी गिरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी और हमेशा की तरह घर पर ही बैट्री चार्ज कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे अचानक कार में धुआं निकलने लगा और आग फैल गई। परिवार और आसपास के लोग आग को बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन आग तेजी से फैल गई और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। इसके साथ ही कमरे की खिड़कियों और विंडो एसी में भी आग लग गई।
सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीम तुरंत पहुंची और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। इसके कारण बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह हादसा बैट्री के ओवरचार्जिंग, मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट या आंतरिक शॉर्ट-सर्किट के कारण अत्यधिक गर्मी उत्पन्न होने से हुआ हो सकता है।
कार विशेषज्ञ डीके त्यागी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग के दौरान कई सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने कुछ प्रमुख बातें साझा कीं:
-
कार को चार्जिंग पर लगाने से पहले कम से कम 30 मिनट तक बैट्री को ठंडा होने दें।
-
चार्जर और केबल सर्टिफाइड व ओरिजनल ही इस्तेमाल करें।
-
चार्जिंग से पहले कार और चार्जिंग पोर्ट को सूखा रखें।
-
चार्जिंग के दौरान बार-बार चेक करते रहें और पूरी चार्ज होने के बाद भी निगरानी रखें।
गिरीश कुमार ने कहा कि यह हादसा उनके लिए चेतावनी की तरह है और अब से वह चार्जिंग के दौरान सभी सावधानियां बरतेंगे।