Wednesday, January 28

IGI एयरपोर्ट पर बुजुर्ग यात्री की मौत, हाथ से गायब हुई 5 कैरेट की डायमंड रिंग

नई दिल्ली: देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले आईजीआई एयरपोर्ट पर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। टर्मिनल-3 के डिपार्चर एरिया में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एक बुजुर्ग यात्री की संदिग्ध मौत के साथ ही उनके हाथ से 5 कैरेट की हीरे की अंगूठी गायब हो गई। परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 4 जनवरी 2026 की सुबह करीब चार बजे की है। राजस्थान निवासी अरुण (नाम बदलकर बताया गया) अपने माता-पिता को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। माता-पिता ग्रुप टूर के लिए बाकू जा रहे थे। बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान अचानक उनके पिता बेहोश हो गए और गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और उन्हें सीपीआर देकर मेडिकल इमरजेंसी एरिया में शिफ्ट किया गया।

जांच में सामने आया कि जब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया, तो पिता की उंगली में पहनी 5 कैरेट की डायमंड रिंग गायब थी। परिजन का कहना है कि घटना के समय अंगूठी मौजूद थी और यह केवल मूल्यवान जूलरी नहीं, बल्कि उनके लिए भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण थी।

परिजनों ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन और कर्मचारियों से पूछताछ के बावजूद अंगूठी का कोई सुराग नहीं लग सका। अंगूठी के गायब होने से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल रूम तक ले जाने तक अंगूठी मौजूद थी, लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गई। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और CCTV फुटेज सहित सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटना सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करती है

Leave a Reply