Tuesday, January 27

आगरा में 5 सेकेंड में गिर गई विशालकाय पानी की टंकी, तीन दिन से बाधित जलापूर्ति, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

आगरा, 27 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के कालिंदी विहार क्षेत्र में स्थित जर्जर पानी की टंकी ढह जाने से इलाके में तीन दिन से पानी की सप्लाई बाधित है। इसके कारण स्थानीय लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टंकी के महज 5 सेकंड में जमींदोज होने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टंकी को जलकल विभाग के कर्मचारियों ने 24 जनवरी को गिराया था। कालिंदी विहार की यह सीमेंटेड टंकी काफी जर्जर हो चुकी थी। टंकी गिरते ही उसका भारी मलबा नीचे बने अंडरग्राउंड पानी के टैंक पर गिर गया, जिससे उसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।

स्थानीय निवासी प्रेम शंकर ने बताया कि पिछले तीन दिन से उन्हें पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं मिल पा रही है। लोग टैंकर और हैंडपंप पर निर्भर होकर अपनी जरूरतें पूरी करने को मजबूर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:
घटना का लाइव वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टंकी गिरते ही उसकी तेज धमक और मलबा सीधे अंडरग्राउंड टैंक में भर गया। इसके कारण क्षेत्र में सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।

जलापूर्ति बहाल करने के प्रयास:
जलकल विभाग के जीएम ने बताया कि क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड टैंक की मरम्मत और सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। विभाग जल्द ही जलापूर्ति बहाल करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।

इस हादसे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जर्जर संरचनाओं की समय पर निगरानी और रखरखाव आवश्यक है, ताकि आम जनता को संकट का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply