
रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाली नई हीरोइन सारा अर्जुन एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। 20 साल की उम्र में भी उनका अंदाज बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहा है। खासकर नीली साड़ी में उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
साड़ी लुक ने जीते दिल
सारा अर्जुन ने ohfab ब्रांड की खूबसूरत नीली साड़ी पहनकर अपने देसी अंदाज को पेश किया। इस साड़ी की कीमत ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 34,000 रुपये बताई गई है। साड़ी प्योर ऑर्गेंजा और साटन फैब्रिक से बनी है, जो शाइन और रॉयल वाइब्स के साथ बेहद रिच लुक देती है।
साड़ी का डिज़ाइन बेहद सिंपल रखा गया है, बस बॉर्डर को सॉफ्ट पिंक साटन फिनिश से हाइलाइट किया गया है। इसे सारा ने ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया, जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल वाइब का परफेक्ट कॉम्बो बनाता है।
ब्लाउज और जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डीप नेक और बैक V कट डिजाइन ने लुक में मॉडर्न ट्विस्ट दिया। जूलरी को मिनिमल रखा गया है – दो लेयर वाला पर्ल नेकलेस और छोटे स्टड इयररिंग्स ने साड़ी की शाइन और लुक को परफेक्टली कंप्लीमेंट किया।
हेयर और मेकअप
सारा ने हेयर और मेकअप को साड़ी के हिसाब से चुना। हल्की शिमरी आइज, सॉफ्ट पिंक लिप्स और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ मैसी बन ने उनके लुक को और निखारा। इस देसी लेकिन रिफाइंड लुक ने कम एलिमेंट्स में हाई फैशन का असर दे दिया।
आप भी अपना सकती हैं यह स्टाइल
सारा के स्टाइल से इंस्पायर होकर आप भी घर पर या किसी इवेंट में ऐसा लुक अपना सकती हैं:
ऑर्गेंजा और सिल्क फैब्रिक वाली लाइटवेट साड़ी चुनें।
डीप सॉलिड कलर में साड़ी लें और बॉर्डर पर हल्की डीटेलिंग रखें।
ब्लाउज पर भारी एम्ब्रॉयडरी से बचें और नेक को हल्का डीप रखें।
मिनिमल पर्ल जूलरी से रिचनेस लाएं।
मेकअप को न्यूड और सॉफ्ट रखें, हेयरस्टाइल को ओवरडू न करें।
इस तरह का लुक ऑफिस पार्टी, कॉकटेल या इवनिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। कम एलिमेंट्स में भी आप बेहद गॉर्जियस और स्टाइलिश दिख सकती हैं।