Saturday, January 24

सीतापुर में बाइक की टंकी में आग, नाइट शिफ्ट जा रहे युवक की मौत, साथी गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सीतापुर, 24 जनवरी 2026: सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से 21 वर्षीय गौरव तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी 23 वर्षीय सियाराम गंभीर रूप से झुलस गया।

 

घटना शुक्रवार रात लगभग 9 बजे रामकोट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास हुई। दोनों युवक नई बस्ती, मिश्रिख के निवासी थे और नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए फैक्‍ट्री जा रहे थे। गौरव के पिता ने बताया कि दीवाली के मौके पर ही बेटे ने फैक्‍ट्री जाने के लिए नई बाइक खरीदी थी।

 

चश्मदीदों के अनुसार, पीछे से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक की टंकी फट गई। टंकी से निकली चिंगारी से बाइक पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। गौरव तिवारी तुरंत आग की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सियाराम गंभीर रूप से झुलस गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

 

पुलिस ने मृतक गौरव तिवारी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और तेज रफ्तार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply